डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : मानीराम रेलवे क्रॉसिंग पर 31 दिसंबर को हुए गोलीकांड में घायल नौतनवांं के युवक प्रशांत जायसवाल की इलाज के दौरान सोमवार की रात दो बजे केजीएमसी में मौत हो गई। प्रशांत की मौत से परिजन बदहवास हैं। वहीं घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस की कार्रवाई केवल केस दर्ज करने तक सिमट कर रह गई है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है।
नौतनवांं कस्बे के सरोजनी नगर निवासी प्रकाश जायसवाल का पुत्र प्रशांत जायसवाल अपने भाई विपिन के साथ 31 दिसंबर को गोरखपुर गया था। वापस घर लौटते समय मानीराम रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की वजह से गाड़ी रोक वह पान की दुकान पर गुटखा खरीदने गया। वहीं पर कहासुनी के बाद किसी ने प्रशांत को गोली मार दी। गोली पेट और सीने के बीच में लगी। खून से लथपथ होकर प्रशांत गिर गया। हमलावर मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गए थे।
गोरखपुर से रेफर होने के बाद केजीएमसी में चल रहा था प्रशांत का इलाज
बदमाशों के गोलीकांड से घायल प्रशांत को इलाज कराने के लिए उसका भाई विपिन मेडिकल कॉलेज ले गया था। वहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पिछले 11 दिनों से घायल प्रशांत का लखनऊ स्थित केजीएमसी अस्पताल में ही इलाज चल रहा था। इस बीच बीते सोमवार की देर रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान प्रशांत ने दम तोड़ दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें