गम्भीर रूप से बीमार पूर्व पार्षद की मदद के लिये आगे बढ़ा पूर्व पार्षदों का दल

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों का एक दल गम्भीर रूप से बीमार पूर्व पार्षद पियूष रंजन शुक्ला के छोटे काजीपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें तत्काल एक लाख दस हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही जल्द इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराने के लिये कहा।

श्री जायसवाल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि छोटे काजीपुर से दो बार पार्षद रह चुके पियूष रंजन शुक्ला पैरालाइसिस(पक्षाघात) के अटैक से बुरी तरह प्रभावित है,धनाभाव में वह अपना ईलाज नहीं करा पा रहे है।

जानकारी मिलते ही सर्वदलीय पूर्व पार्षदों से सम्पर्क कर एक बैठक की जिसमे निर्णय लिया गया कि हमलोग आपसी सहयोग से बीमार पूर्व पार्षद की मदद करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन से मिलकर समस्त पूर्व पार्षदों को आयुष्मान कार्ड जारी कराने की मांग रखेंगे ताकि भविष्य में किसी पूर्व पार्षद को ईलाज के लिये ठोकर न खानी पड़े। पूर्व पार्षदों ने बैठक के माध्यम से निश्चय किया कि भविष्य में किसी पूर्व पार्षद के संकट की घड़ी में सहयोग के लिये तत्पर रहेगा।

  पूर्व पार्षद पियूष रंजन शुक्ला के आवास पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप पूर्व पार्षद शिवाजी शुक्ला, शशांक शेखर त्रिपाठी,अनिल कुमार गुप्ता,श्रवण कुमार पाण्डेय, देवेंद्र कुमार वर्मा,सुनील कुमार यादव,जावेद खान,विवेक सरकारी, रामदयाल, मीना कन्नौजिया, श्याम,राजेश त्रिपाठी,वीरेन्द्र पासी,हरिकेष चतुर्वेदी, श्याम यादव समेत अन्य पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ