छात्रा से छेड़खानी के आरोप में कॉलेज के चेयरमैन व पूर्व विधायक की पिटाई

डॉ0 एस0 चंद्रा

   वाराणसी : चौबेपुर थानाक्षेत्र के भगतुवा इलाके में स्थित एम पी इंस्टिट्यूट ऐंड कम्प्यूटर कालेज की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में कॉलेज के चेयरमैन व पूर्व विधायक की चैम्बर में घुसकर की पिटाई। चेयरमैन माया शंकर पाठक पर अपने ही कालेज की छात्रा को चैंबर में बुलाकर छेड़खानी किये जाने का लगा आरोप।

      परिजनों ने कॉलेज पहुँच कर की पिटाई,आरोपी चेयरमैन रह चुका है पूर्व विधायक। आरोपी चेयरमैन का परिवार स्तब्ध,घटना की कर रहे निंदा।

टिप्पणियाँ