सड़क पर टहल रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर, मौत

डॉ0 एस0 चंद्रा

  देवरिया : सलेमपुर में मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहे एक इंटर के छात्र को टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला मऊ के थाना दोहरीघाट के गोठा गांव निवासी नितेश यादव (18) पुत्र रामानन्द यादव नगर के एक नीजी कालेज में इंटर का छात्र था। वह सलेमपुर के सोनबरसा गांव में अपने मौसा हरिश्चन्द्र यादव के घर रह कर पढ़ाई करता था।छात्र मंगलवार की सुबह अकेले सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर टहल रहा था। टहल कर घर वापस आ रहा छात्र को रामपुर बुजुर्ग मोड़ के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र की  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से मौसेरे भाई कुलदीप, मौसा हरिश्चन्द्र व मौसी का रो रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ