तिरपाल काट कर 11 गत्‍ते बिस्‍कुट चुरा ले गए चोर

डॉ0 एस0 चंद्रा

           गोरखपुर : चौरीचौरा क्षेत्र के फुटहवाइनार चौराहे के पास स्थित डिग्री कॉलेज के पास बुधवार की भोर में खड़े ट्रक का तिरपाल काट कर बदमाश 11 गत्ता बिस्कुट चोरी कर ले गए। ट्रक में सो रहे चालक के नींद खुलने पर वह फरार हो गए। हाइवे पर खड़े ट्रक से लगातार दूसरे दिन हुई घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से पारले जी बिस्कुल लादकर ट्रक चालक देवरिया के रुद्रपुर जा रहा था। नींद आने पर वह फुटहवाइनार में स्थित महाजन महिला महाविद्यालय के पास ट्रक खड़ा कर सो गया। भोर में तकरीबन चार बजे बदमाश ट्रक का तिरपाल काटकर 11 गत्ता बिस्कुल उठा ले गए। ट्रक में सो रहा चालक बदमाशों की हरकत पर नींद खुल गई। वह पीछे जाकर देखा तो चोर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पर पीआरवी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चालक से पूछताछ के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ