डॉ0 एस0 चंद्रा
लखनऊ, व्यापारी नेता पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल पर ठगी का केस दर्ज
व्यापारी नेता व पूर्व मंत्री पर 43 लाख की ठगी का केस
व्यापारी नेता के साथ पूर्व मंत्री नटवर लाल गोयल पर भी ठगी का केस दर्ज
हज़रतगंज कोतवाली में ठगी का केस हुआ दर्ज...
वाराणसी निवासी अर्चना द्विवेदी ने दर्ज कराया दोनो के खिलाफ केस....
अर्चना का आरोप की पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री के बेटे अमित कंछल व नवांशु गोयल ने फ्लैट के नाम पर 43 लाख रु ठगे...
वर्ष 2014 में में अर्चना ने कंछल ग्रुप कंपनी में टू वीएचके फ्लैट बुक कराए थे...
जिसके बाद 8,8 लाख रु बुकिंग के नाम पर जमा किये थे । उक्त लोगों ने टू वीएचके फ्लैट देने में असमर्थता जताते हुये थ्री वीएचके फ्लैट देने के एवज में कई बार में 43 लाख रुपए लिए।
हजरतगंज पुलिस ने बताया कि बनवारी लाल कंछल और नटवर गोयल समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें