बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार हामिद को ट्रांजिट रिमांड पर बस्‍ती लाया गया, 50 करोड़ की सम्‍पत्ति का खुलासा

डॉ0 एस0 चंद्रा

         बस्‍ती : टेरर फंडिंग के आरोपी और अवैध साफ्टवेयर के जरिए ई-टिकट के काले कारोबार का सरगना बने मोहम्मद अशरफ हामिद को बस्ती पुलिस ने सोमवार को मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी बस्ती हेमराज मीणा ने बताया कि उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट से 17 फरवरी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया है।

आरपीएफ बस्ती, आरपीएफ गोंडा और हर्रैया पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अवैध साफ्टवेयर के जरिए रेलवे के ई-टिकट में सेंधमारी की बात स्वीकार की है। उसके पास से भारतीय और दुबई का दरहम बरामद हुआ है। प्रारम्भिक जांच के दौरान इस काले कारोबार के जरिए उसके और उसकी परिजनों एवं परिचितों के पास करीब 50 करोड़ की रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है। एसपी ने बताया कि हामिद के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल आरपीएफ गोंडा उसे अपने साथ ले गई है। बस्ती पुलिस कोर्ट के जरिए उसे रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी। खुलासा करने वाली टीम को आईजी रेंज स्तर से 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

टिप्पणियाँ