जूते-चप्पलों पर बार कोड बदलकर बाटा के साथ 93.5 लाख की जालसाजी

डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर : गोलघर स्थित बाटा कम्पनी के शोरूम में बार कोड बदलकर 93.5 लाख रुपये कीमत के जूते और चप्पलों का गबन किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बाटा कंपनी के अधिकारी जयंत सिंह सेंगर की तहरीर पर कैंट पुलिस ने शोरूम प्रबंधक विजयभान सिंह के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस बीच आरोपित से संपर्क करने की कोशिश की तो वह न घर पर मिला और न ही उसके मोबाइल नंबर पर ही सम्पर्क हो सका है। जानकारी के मुताबिक बाटा कम्पनी के अधिकारी जयंत सिंह सेंगर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 30 जून 2018 को गोलघर शोरूम के प्रबंधक रामाधर पंडित को हटाकर उनके स्थान पर विजयभान सिंह को नियुक्त कर दिया गया था।

विजयभान सिंह को नियुक्त किए जाने के दौरान एक करार भी हुआ था कि बाटा शोरूम गोलघर में आने वाले कंपनी के हर सामान के लिए विजयभान सिंह ही जिम्मेदार होंगे। कंपनी को शोरूम से गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि विजयभान द्वारा कंपनी का बार कोड बदलकर उसके स्थान पर गलत मूल्य के बार कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जयंत सिंह सेंगर ने यह भी आरोप लगाया कि सामान्य चप्पलों पर भी अधिक मूल्य वाले बार कोड पाए गए। इतना ही नहीं, स्टाक रूम में काफी खाली डिब्बे भी मिले थे। इससे यह लग रहा है कि वहां से जूते और चप्पलों की चोरी कर बाहर गलत तरीके से बेच दिया गया है। तब पुलिस ने जयंत सिंह सेंगर की शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया। श्री सेंगर ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ