विद्यालय प्रबन्धक ने जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस में लिपिप को लात घूसों से पीटा

डॉ0 एस0 चंद्रा

बलिया : नकल माफिया घोषित किये जाने से नाराज स्कूल प्रबन्धक ने DIOS कार्यालय में घुसकर लिपिक को जमकर पीटा । नकल माफिया और राम देव इंटर कॉलेज के प्रबंधक राकेश सिंह ने लिपिक अनिरुद्ध को जमकर पीटा। पिछले साल बोर्ड की परीक्षा के दौरान उनके कॉलेज में नकल की गंगा बहने के लिए कार्ययवाई से नाराज था प्रबंधक । आरोपी प्रवन्धक के विरुध्द मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार ।

टिप्पणियाँ