डॉ0 एस0 चंद्रा
देवरिया : समरकूल एप्लायंसेज लिमिटेड, गाजियाबाद की ओर से सोमवार की रात हनुमान मंदिर रोड स्थित गंगा वाटिका में डीलर मीट का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी के नए उत्पादों की लांचिंग की गई।
बालीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर और कंपनी के सीएमडी संजीव कुमार गुप्ता, एमडी राजीव कुमार गुप्ता, सेल्स हेड इंडिया नरेश बत्रा ने केक काटकर नए उत्पादों की खासियत बताई।
सीएमडी संजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने आगामी मौसम को देखते हुए राफेल टॉवर, नैक्सिया टॉवर, बिगबुल, हाईटेक नाम से नए मॉडलों को लांच किया है। यह गर्मी में एसी जैसा एहसास देंगे।
सीएमडी ने बताया कि कंपनी जल्द ही पूर्वांचल में अपनी यूनिट लगाने जा रही है। भविष्य में एसी, वाशिंग मशीन, एलईडी भी बनाएगी। कंपनी के सभी कूलर होम सर्विस पर हैं। जो कि कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है।
मौके पर सीएनएफ देवरिया संतोष इलेक्ट्रानिक्स की ओर से डीलरों के लिए नए स्कीम की जानकारी के तहत 50 कूलर लेने पर दो फ्री एवं 100 लेने पर गंगटोक का टूर पैकेज देने की घोषणा की गई। इस दौरान जेपी केडिया, अजय अग्रवाल, अंशुमान केडिया, आनंद अग्रवाल के अलावा देवरिया व कुशीनगर जनपद के सभी डीलर मौजूद रहे।
प्रसिद्घ डॉयलांगों से लोगों का जीता दिल, कहा-देवरिया में करेंगे शूटिंग
बालीवुड के प्रख्यात विलेन और हास्य को नए रुप में ढ़ालने वाले अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि देवरिया देवो की नगरी है। यहां के लोग देव तुल्य नजर आ रहे हैं। सभी को मेरा सलाम और नमस्कार। इसके बाद उन्होंने अपने प्रसिद्घ डायलांगों को सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
मेरा नाम है क्राइम मास्टर गोगो, आऊऊ... सहित राम युग में दूध मिला, कृष्ण युग में घी, अपने युग में दारु मिला, दम लगा के पी..., सहित अन्य शायरियां सुनाकर लोगों को खूब आनंदित किया। दर्शकों की मांग पर अपने फिल्मों के कई मशहूर दृश्यों को भी रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है। अब फिल्मों में काफी पढ़े-लिखे युवा आ रहे हैं। मौका मिला तो वह देवरिया में भी अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगे और यहां के कलाकारों को भी इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें