महापौर ने पार्षदों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का जताया आभार

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम में पार्षदों की एक बैठक हुई जिसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में वर्ष 2021-22 का प्रस्तुत किये गये बजट पर चर्चा करते हुए महापौर श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की पथ पर तेजी से अग्रसर है। केंद्रीय वित्त मन्त्री द्वारा प्रस्तुत बजट देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ आमजनों के हित मे है। महापौर ने कहा कि प्रथम बार पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया गया है वह बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर संतुलित आवंटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा, कृषि पर किया गया है जो ऐतिहासिक बजट है। यह बजट भविष्योन्मुखी बजट है, जो भारत के आन्तरिक विकास के साथ-साथ अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहायक होगा साथ ही साथ व्यापारियों के लिए आडिट सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है इसके लिए हार्दिक आभार। यह बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।

      महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतवर्ष की जनता प्रगति के पथ पर अग्रसर है। गोरखपुर नगर निगम के सभी पार्षदगण हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

बैठक में उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा,संतराज शर्मा,अजय राय,जितेन्द्र सैनी,रणंजय सिंह जुगनू,,बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल,राजेन्द्र तिवारी उर्फ चिन्टू तिवारी,ओम प्रकाश शर्मा,देवेंद्र गौड़ उर्फ पिंटू,वीर सिंह सोनकर,आलोक सिंह विशेन, मनु जायसवाल,नीरज सिंह,रिंकी देवी,लक्ष्मण नारंग,मदन अग्रहरि,चन्द्र प्रकाश सिंह गोली, पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौहान,पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह,पार्षद प्रतिनिधि मन्तालाल यादव,पार्षद प्रतिनिधि राकेश निषाद,पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह समेत अन्य पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ