शूटर गिरधारी उर्फ़ कन्हैया को पुलिस ने सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया

डॉ0 एस0 चंद्रा

लखनऊ : पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ़ कन्हैया को पुलिस ने सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सुबह करीब 3 बजे विभूति खंड पुलिस अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल असलहे को बरामद करने के लिए गिरधारी को विभूति खंड के खरगापुर इलाके की तरफ ले जा रही थी। खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस टीम गाड़ी से उतर ही रही थी कि मजबूत शरीर के गिरधारी ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे एसआई अख़्तर ज़मीन पर गिर गए और गिरधारी उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा।

टिप्पणियाँ