मनबड़ो ने भाइयों पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : खोराबार थाना अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर बुजुर्ग के रहने वाले दो चचेरे भाई उदय साहनी पुत्र तेजप्रताप एवं सतवन साहनी पुत्र प्रेमप्रकाश को  ग्रामसभा बड़काभट्ठवा लालपुर टीकर के रघुनाथ पुत्र रविंदर एवं विकाश पुत्र रविंदर मनीष पुत्र विजय, बजरंगी पुत्र दयाराम ने  जानलेवा हमला किया और बुरी तरह से मारपीट कर धारदार हथियार से छोड़ दिया जिससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव वालों के मदद से किसी तरह से उन्हें खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

टिप्पणियाँ