मौसम वैज्ञानिक से फिरौती मांगने वाले दो अभियुक्त(फल व्यापारी) गिरफ्तार

डॉ0 एस0 चंद्रा

     गोरखपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार द्वारा दिए गए कड़े निर्देश पर  मौसम बैज्ञानिक से फिरौती मांगने वाले दो अभियुक्तों को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

    पत्र के माध्यम से 7 फरवरी 2021 को 400000 की रंगदारी मौसम वैज्ञानिक नलनीश कुमार चौधरी निवासी शताब्दीपुरम थाना गुलरिया से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्र के माध्यम से फिरौती मांगा गया था घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ शिवपुर शहबाजगंज मिलन चौक से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार ने मौसम वैज्ञानिक से फिरौती मांगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह को टीम बनाकर जल्द से जल्द टीम बनाकर अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु लगाया था थाना प्रभारी गुलरिहा ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से मोटरसाइकिल के आधार पर अभियुक्त राकेश गुप्ता पुत्र वंशी गुप्ता निवासी  हिमायुपुर उत्तरी निकट शिव मंदिर थाना गोरखनाथ व वीरेंद्र निषाद पुत्र सुग्रीव निषाद निवासी नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग थाना खोराबार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा शाइन बरामद किया क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों अभियुक्त फल व्यवसाय का काम करते हैं पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में खरीद कर भेजते हैं पंजाब बगीचा से दो गाड़ी 9 टन इमो संतरा ₹8 प्रति किलो के हिसाब से लिया था लेकिन मंडी में ढाई रुपए प्रति किलो संतरा बिक पाया था जिससे अभियुक्तों को काफी घाटा हुआ था उस घाटा की पूर्ति करने के लिए मौसम वैज्ञानिक नलनीश कुमार चौधरी निवासी शताब्दीपुरम थाना गुलरिया से 400000 पत्र द्वारा फिरौती मांगा था गिरफ्तार करने के बाद पत्र को लिखा कर कंफर्म किया गया कि लिखावट इसी व्यक्त की है या किसी अन्य व्यक्ति की लिखावट है इन्हीं दोनों अभियुक्तों की लिखावट रही। जिन्हें न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया।

टिप्पणियाँ