डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : राजस्व बकाए में सदर तहसील की टीम ने रविवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया, बिजली बिल के दो बकायदारों को हिरासत में ले लिया। एक ने मौके पर 1.50 लाख रुपये जमा किए। सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित ने कहा कि राजस्व बकाया वसूली की कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। जिन भी बकाएदार को नोटिस मिला है वे समय पर बकाया जमा कर दें वर्ना उन पर सख्ती की जाएगी।
सदर तहसीलदार के नेतृत्व में संग्रह अमीन योगेंद्र चौबे, विद्याचरण पांडेय, चंद्रप्रकाश यादव ने रविवार को विद्युत बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। अमीनों की टीम ने पहले 2.31 लाख रुपये का बकाया होने पर गरिमा डायग्नोस्टिक सेंटर सील कर दिया। विजय चौक निवासी अरसद अली से 1.50 लाख रुपये मौके पर वसूल किए। 4.63 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर सिंघड़िया के अशोक कुमार और 1.47 लाख रुपये का बकाया होने पर सुभाष को हिरासत में लेकर तहसील के हवालात में बंद किया।
शनिवार को भी चला था अभियान, कई पर गिरी गाज
इसके पूर्व शनिवार को शनिवार को कई बकायदारों के घर डुगडुगी पिटवाई गई। तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित के नतृत्व में अमीनों की टीम ने कार्रवाई शुरू की। सख्ती पर सुमेर सागर निवासी फोरम बकायादार वीरेंद्र कुमार जयसवाल ने टीम को दो लाख रुपये का चेक सौंपा। बशारतपुर निवासी रंजना के घर पहुंच टीम ने मुनादी कराई और जल्द 1.66 लाख रुपये जमा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं सूर्यकुंड निवासी 3.10 लाख के बकाएदार विजय कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया। स्टैंप कमी में आजाद नगर निवासी विजय कुमार पांडेय पर सख्ती की तो उन्होंने 2.10 लाख का चेक अमीन को दिया। 1.16 लाख के बिजली बकाये के मामले में टीम नेमोहद्दीपुर स्थित दुल्हन ब्यूटी पार्लर सील का दिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें