पत्‍नी ने रची साजिश, प्रेमी संग मिलकर पति की हत्‍या की, बागीचे में फेंक दी लाश

डॉ0 एस0 चंद्रा

     महराजगंज : कोल्हुई क्षेत्र के मक्खन हत्याकांड का तीन दिन के अंदर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने ही पति की हत्या करा दी थी। कोल्हुई पुलिस ने बुधवार को इस मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस कार्यालय में मक्खन हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 21 फरवरी को जोगियाबारी गांव के समीप डूडी नदी के किनारे एक सागौन के बागीचे में मक्खन मद्धेशिया की खून से लथपथ लाश मिली थी। सिर पर चोट के निशान थे। शव के बगल में ही लोहे का पाइप भी मिला था। इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने मक्खन मद्धेशिया के पुत्र राहुल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मंगलवार को विवेचना के बाद सच्चाई सामने आ गई। मक्खन की पत्नी कमलावती व उसके प्रेमी लालचंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पति को मृत दिखाकर प्रेमी से कोर्ट मैरेज करना चाहती थी कमलावती

एसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान जो बातें सामने आई उसके मुताबिक मक्खन की पत्नी कमलावती का संबंध कोल्हुई बाजार निवासी लालचंद गुप्ता के साथ था। लॉकडाउन के पहले कमलावती व लालचंद कोर्ट मैरेज के लिए आवेदन दिए। कमलावती ने अपने हलफनामा में पति मक्खन को मृत दिखा दी थी। यह भी बताई थी कि उसके कोई संतान नहीं है। इसकी भनक लालचंद की पत्नी उर्मिला को मिल गई। कोर्ट पहुंच वाद दाखिल कर बताई कि कमलावती का पति जिंदा है। वह कोर्ट से झूठ बोल रही है। उर्मिला ने इस मुकदमा में अपनी बहू को गवाह बनाया। 15 दिन पहले कोर्ट में उर्मिला की बहू ने बयान दर्ज कर बताया कि मक्खन जिंदा है। कोर्ट में बहू की गवाही कर उर्मिला जब घर आई तो अपने पति लालचंद गुप्ता से कहा कि अब वे दोनों जेल जाएंगे। इससे सकते में आया लालचंद अपनी प्रेमिका कमलावती को पूरी बात बताई और दोनों ने मिलकर मक्खन की हत्या की योजना बनाई।

प्रेमी के बाद पत्नी ने भी मक्खन के सिर पर किया था कई वार

एसपी ने बताया कि 13 फरवरी को मक्खन जब नेपाल जा रहा था तो कमलावती ने उससे कहा कि नौतनवा के चन्नी में आंख दिखाना है। इस पर मक्खन ने कहा कि 20 फरवरी को नेपाल से आने के बाद वह आंख का इलाज करा देगा। 20 फरवरी को मक्खन नौतनवा के चन्नी में पहुंच गया। कमलावती भी टेम्पो से पहुंच गई। सायं चार बजे साइकिल पर पत्नी को बैठाकर मक्खन घर के लिए रवाना हुआ। इसी बीच मौका देख कमलावती ने लालचंद को फोन कर जोगियाबारी पुल पर बुला लिया। जोगियाबारी में पहुंचने के बाद कमलावती अपने पति को बहाने से सागौन के बागीचे में ले गई। दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान लालचंद लोहे का पाइप लेकर आया और मक्खन के सिर पर वार कर दिया। इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद कमलावती लोहे का पाइप लेकर अपने पति के सिर पर तीन चार बार वार किया। दस मिनट तक लालचंद व कमलावती वहीं रहे और उसकी मौत के बारे में इत्मीनान करने के बाद लोहे का पाइप फेंककर चले गए। विवेचना में मिले साक्ष्य के अनुसार एसओ राम सहाय चौहान, हेड कांस्टेबिल सुनील यादव, गिरिजेश यादव, कांस्टेबिल अविनाश यादव, महिला आरक्षी बेबी सिंह ने कमलावती व लालचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ