डॉ0 एस0 चंद्रा
देवरिया : बरियापुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की एक साल की बेटी मां की गोद से उछलकर नल के समीप पानी भरे गड्ढे में गिर गई। नाजुक हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक, बड़हरा गांव के ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले धर्मेंद्र की पत्नी अपनी एक साल की पुत्री सिरकी को गोद में लेकर रविवार को नल से पानी भरने गई थी। पानी भरते समय बेटी उछलकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई।बेटी को बचाने के लिए महिला ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े। पानी अधिक होने से करीब आधे घंटे तक बच्ची का पता नहीं चल सका। काफी प्रयास के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला तो वह अचेत हो चुकी थी।रोते-बिलखते परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव लेकर घर चले गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें