वक़्फ़ की सम्पत्ति को कब्ज़ा मुक्त कराने को चला सदर तहसील का हंटर

पवन गुप्ता


       गोरखपुर : सरकारी, वक्फ व निजी संपत्तियों पर भू माफियाओं को कब्जा कराने में तहसीलकर्मियों खास तौर से नायब तहसीलदार, कानूनगो व विशेषकर लेखपाल की भूमिका पर वक़्फ़ संख्या 172 के सेक्रेटरी डॉ0 इमरान खान के प्रार्थना पत्र के आधार पर वक़्फ़ संख्या 172 की सम्पत्तियों का सीमांकन कर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही सदर तहसीलदार डॉ0 संजीव दिक्षित की देखरेख में की जा रही है ।

मौके पर राजस्व निरीक्षक वीर बहादुर सिंह और प्रदुमन सिंह के साथ लेखपाल सुनील कुमार सिंह, अजय प्रजापति, बृजेश सिंह, आशीष पांडे, राजीव बघेल, कैलाश नाथ यादव, गिरीश और बाबूराम की टीम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर तैनात किया गया है।

अखाड़ा कब्रिस्तान तुर्कमानपुर, वक़्फ़ नम्बर 172 के सिकरेट्री डॉ0 इमरान खान के अनुसार कैंट थाना इलाके के महेवा मंडी के सामने वक़्फ़ संख्या 172 की लगभग 12 एकड़ 53 डिसमिल की सम्पत्ति जिसमें गाटा संख्या 285, 286, 829, 957, 959, 960, 966, 304, 833, 834, 298, 304, 833, 834 के अलावा कई अन्य नम्बर भी शामिल है। 

कभी तीन गड़ाहिया कब्रिस्तान के नाम से मशहूर रही वक़्फ़ की इस सम्पत्ति पर झुग्गी झोपड़ियों समेत आलीशान मकानात, रिहाइशी कालोनियां, मैरेज हाल और दुकाने शामिल हैं जिन पर माफिया से लगायत तमाम शरीफों और सफेदपोश नेताओं का कब्ज़ा है।

प्रशासन की इस कार्यवाही से एक तरफ अवैध क़ब्ज़ा करने वालों में बेचैनी है तो वहीं प्रशासनिक अमले में शामिल कुछ लोग इसे मुनाफे के एक अवसर के रूप में देख रहे हैं।

टिप्पणियाँ