नगर निगम में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

डॉ0 एस0 चंद्रा

     गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल के पहल पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलपाइन फाउन्डेशन द्वारा नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ महापौर सीताराम जायसवाल ने पार्षद आलोक सिंह ‘‘विशेन, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया । संस्था के सचिव एवं उपस्थित डाक्टर्स ने महापौर एवं नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ एवं बुकें देकर स्वागत किया । महापौर ने भी इस निःशुल्क सेवा में उपस्थित डाक्टरों का पुष्प देकर स्वागत किया गया तथा उपस्थित डाक्टर्स एवं उनकी टीम, गणमान्य नागरिक एवं उपस्थित पार्षद, अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधन में महापौर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा महानगर को स्वच्छ रखने के लिए नाला/नाली की सफाई, सड़क सफाई, सीवर लाइन सफाई कार्य किया जाता है जिससे उनका स्वस्थ्य रहना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु डाक्टर्स द्वारा अपना बहुमूल्य समय दिया जिसके लिए नगर निगम परिवार आपका आभारी है। मनुष्य को निरोगी रहने हेतु व्यायाम एवं अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। स्वस्थ्य शरीर का होना मनुष्य के लिए नितान्त आवश्यक है। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य रूप से डॉ ए0 के0 सिंह एम0डी0 मेडिसिन, डॉ योगिता भाटिया प्रसूति एवं स्त्री रोग, डॉ रहमत अली हड्डी एवं स्पाइन रोग, डॉ अमित मित्तल नेत्र रोग, डॉ विनोद कश्यप नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ अंशुमाली दंत रोग, डॉ प्रमिला दंत रोग, डॉ एम0एल0 यादव फिजियोथेरेपी, डॉ विनोद कुमार न्यूट्रिशन, डॉ कीर्ति पैथोलॉजी, अमर नाथ जायसवाल के साथ अमृता राव, सचिव, अलपाइन फाउन्डेशन, अलपाइन टीम से सी0एस0 रागिनी गुप्ता, सुनीता बर्नवाल, डा मुस्तफा खान, कविता राव, प्रशान्त, आदित्य, विमल, विजय श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, एके जायसवाल, कंचन दूबे, अन्नू सिंह, नम्रता, सुमन कुमार, जेएमके सागर, दीप मित्रम, सुनीता पटेल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर, ह्यूमन राइट्स के टीम मो रफी, जफर खान, मिन्नत गोरखपुरी उपस्थित रहे। कैम्प में लगभग 200 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए जिन्हे उपस्थित डाक्टर्स द्वारा उचित सलाह एवं निःशुल्क दवा भी वितरित की गयी। 

      कु अमृता राव सचिव अलपाइन फाउन्डेशन ने महापौर सीताराम जायसवाल एवं उपस्थित सभी डाक्टर्स व उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कैम्प लगवाने में मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, पी0ए0/कर्मचारी नेता ने कर्मचारियों को उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में उन्हे सूचित करते हुए उपस्थित होने में विशेष योगदान दिया।

टिप्पणियाँ