खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की छापेमारी

डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर : आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देश व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने समधिया चौराहा सहजनवा पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एक प्रतिष्ठान से पामोलिन आयल का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया।  सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों की चेकिंग की जा रही है आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए लगातार चेकिंग की जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह कैसे शुद्ध खाद्य पदार्थों को पहचाने इसके लिए जागरूकता कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है । इसके साथ ही पटरी व्यवसाई दुकानदार होटल रेस्टोरेंट मालिकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वह साफ सफाई के साथ शुद्ध खाद्य पदार्थ पेय पदार्थ आम जनमानस को उपलब्ध कराएं।

टिप्पणियाँ