डॉ0 एस0 चंद्रा
बस्ती :अगल-अलग बैंकों के फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का बस्ती पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि महराजगंज, गाजियाबाद और सिवान के रहने वाले साइबर क्राइम के एक्सपर्ट तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 2.80 लाख रुपये बरामद हुआ है।
चार साल के दरम्यान इन तीनों ने विभिन्न बैंकों का अधिकारी और कस्टमर केयर बन टेली कॉलिंग कर पूरे देश में करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की है। दो साल में 5.10 करोड़ की ठगी। बस्ती में भी इसी तरह एक व्यक्ति को 1.10 लाख रुपए का चूना लगाया। तीनों ने महराजगंज, दिल्ली, गाजियाबाद, सिवान और लखनऊ में खरीदी करोड़ों की प्रापर्टी खरीदने के साथ ही कई बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट भी किया है। एसपी ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट लगाने के साथ ही सारी संपत्ति जब्त की जाएगी।
ये हैं तीनों शातिर साइबर क्रिमिनल
- रोशन पुत्र रामेन्द्र नाथ निवासी आरजेड बी 29 जैन कालोनी पार्ट-3 डीके मोहन गार्डेन थाना बिन्दापुर पश्चिम दिल्ली मूल पता ग्राम देवीपुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज
- राहुल कुमार सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी प्लाट नम्बर 82, शक्ति खण्ड-2, इन्द्रापुरम, थाना इन्द्रापुरम, जनपद गाजियाबाद मूल पता ग्राम भीखपुर थाना आन्दर, जिला सिवान, बिहार
- अनमोल शर्मा उर्फ अन्नू पुत्र संजीव कुमार शर्मा निवासी नीति खण्ड-2, प्लाट नम्बर-03 प्रथम तल थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें