डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहसू जनूबी पट्टी गांव संदिग्ध परिस्थितियों में मां और मासूम बेटी की लाश घर में पाई गई। मां की लाश जहां कमरे के भीतर फंदे से लटकी हुई थी वहीं मासूम बेटी की लाश छत पर पड़ी थी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की छानबीन में जुट गई है। गांव का राहुल मद्धेशिया पुत्र कन्हैया मद्धेशिया की शादी करीब ढाई साल पहले विशुनपुरा थाना क्षेत्र गांव जंगल विशुनपुरा के टोला गोसाई पट्टी निवासी महंथ मद्धेशिया की पुत्री आशा उम्र 24 वर्ष से हुई थी। बताया जा रहा है कि राहुल जौरा बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है और उसके पिता कन्हैया सूरत में रहते हैं। राहुल दुकान के लिए कपड़े लाने के लिए पिता के पास सूरत गया हुआ है।
शुक्रवार को राहुल की पत्नी आशा घर पर अकेले डेढ़ साल की बच्ची आकृति के साथ थी। उसकी सास दवा लाने के लिए बाजार गयी थी जबकि देवर स्कूल गया था। दोपहर में उसकी सास जब बाजार से घर लौटी तो देखी की कमरे में बहू की लाश फंदे से लटकी है और आकृति की लाश छत पर पड़ी है, जिसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ है। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर सास दहाड़े मारकर चिल्लाने लगी। कुछ ही देर में गांव के लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंची पटहेरवा पुलिस मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की छानबीन में जुट गई। इस संबंध में एसओ पटहेरवा सुनील सिंह ने कहा कि मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें