एसी मैकेनिक से लूट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर : गुलरिहा इलाके के पूजा फार्मेसी के पास दस फरवरी को एसी मैकेनिक हरिकेश के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को सरैया पेट्रोल पंप के पास से सर्विलांस की मदद से दबोचा।

आरोपियों के पास से लूट की बाइक, लूटी गई रकम और कागजात बरामद कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुपये की जरूरत होने पर लूट की वारदात को अंजाम दिए थे।

    पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिलुआताल के मिर्जापुर निवासी विशाल उर्फ भीम प्रताप, दीपक उर्फ धर्मेंद्र और विन्द्रेश कुमार निषाद के रूप में हुई है। एसपी नार्थ मनोज कुमारर अवस्थी ने गुलरिहा थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि दस फरवरी को चिलुआताल के अमवा निवासी हरिकेश के साथ मारपीट कर लूट की वारदात हुई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी सरैया पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी की तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे मगर पुलिस ने पकड़ लिया।

एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान दिनेश साहनी के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है।

टिप्पणियाँ