डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर अपने गांव एवं रजहीं कैंप निवासी महिला पर गुमराह कर शादी के नाम पर बेटी को बेचवाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बेटी को बेचने का प्रयास किया जा रहा था। रिश्तेदारों और ग्रामीणों के आ जाने से भेद खुल गया। बरगदहीं में दोनों पक्षों के विवाद की सूचना पाकर भटहट चौकी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी के लिए दो महिलाओं ने 20 दिन पहले संपर्क किया। महिलाओं ने कहा कि बिना दान दहेज के वह अच्छी शादी करवा देंगी, लेकिन उनकी शर्त थी की शादी में गांव व रिश्तेदारी के लोग शामिल नहीं होंगे। शनिवार को बरगदही शिव मंदिर पर शादी का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि गरीबी को देखते हुए शादी में कुछ रिश्तेदार व ग्रामीण भी मदद करने पहुंच गए। ग्रामीणों ने बारातियों के विषय में पूछताछ शुरू की तो बिचौलिए वहां से खिसक लिए। उन्हें लगा कि वे पकड़े जाएंगे। बाद में पता चला कि बिचौलिए महिलाएं मानव तस्करी का कार्य करती हैं।
शादी के नाम पर लड़कियों को राजस्थान में बेच दिया जाता है। सोमवार को लगभग 3.15 बजे तहरीर पड़ने की सूचना पर राजस्थान के झुंझुनू जिले के चार लोगों के साथ बिचौलिये महिलाओं के साथ टवेरा गाड़ी से पहुंचे और सुलह समझौते का प्रयास करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। भटहट चौकी पुलिस लड़के वालों को हिरासत में लेकर चौकी पहुंचा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें