कार व ट्रक की हुई जबरदस्त टक्कर मे कार सवार दरोगा गंभीर रुप से घायल

 डॉ0 एस0 चंद्रा




  कुशीनगर, कार व ट्रक के टक्कर मे कार मे फसे घायल दरोगा को राहगीरों ने निकाला

- दरोगा थाने से डीयूटी कर वापस जा रहे थे क्वार्टर बीच रास्ते मे हुआ हादसा

- थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को इलाज के लिए थाने की गाडी से पहुचाया जिला अस्पताल.

 - जिला अस्पताल मे घायल दरोगा का इलाज है जारी,चिकित्सकों ने बताया कि दरोगा की हालत है चिंताजनक

- दरोगा अजय कुमार सिंह नेबुआ नौरंगिया थाने मे हैं तैनात 

 - नेबुआ नौरंगिया थाना के पडरौना पनियहवा मार्ग स्थित सरगटिया गांव के समीप का है घटना।

टिप्पणियाँ