ड्यूटी पर जा रहे हेड कांस्‍टेबल को गन्‍ना लदी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली ने रौंदा, दर्दनाक मौत

डॉ0 एस0 चंद्रा

       कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकिया-बांसी मार्ग पर गंभीरिया गांव के सामने गुरुवार की सुबह गन्ना लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिहार से चालक समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया। हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। मृतक मऊ जिले के रहने वाले थे और जिला मुख्यालय से रात की ड्यूटी कर सुबह वापस बांसी पुलिस चौकी पर जा रहे थे।

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बांसी पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबल शंभुनाथ राय की तैनाती थी। बुधवार की रात जिला मुख्यालय पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। गुरुवार की सुबह वह पुलिस चौकी बांसी के लिए अपनी बाइक से लौट रहे थे। करीब छह बजे खिरकिया-बांसी मार्ग पर गंभीरिया गांव के सामने ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर बिहार की तरफ भाग गया।

सूचना पर कोतवाल अनुज सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए थोड़ी ही देर बाद चालक समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिहार प्रांत से बरामद कर कोतवाली भिजवा दिया। हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक हेड कांस्टेबल मउ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी थे।

टिप्पणियाँ