ओवरब्रिज से कूदी युवती की तड़पकर हुई मौत, लोग बनाते रहे वीडियो

डॉ0 एस0 चंद्रा

      लखनऊ : गोमतीनगर थाना विस्तार क्षेत्र हुसड़िया ओवरब्रिज से युवती ने लगाई छलांग,युवती ने दोनों हाथ की नस काटकर लगाई थी ओवरब्रिज से छलांग । डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत।

   घटना का दुखद पहलू यह है कि संवेदनहीन होते समाज मे से किसी ने भी युवती को अस्पताल ले जाने की जहमत नही उठाई और लोग वीडियो बनाते हुए पुलिस का इन्तजार करते रहे, समय से उपचार ना मिलने से हुई युवती की मौके पर ही तड़पकर हो गयी मौत।

टिप्पणियाँ