डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : आईजी रेंज राजेश डी राव मोदक ने महाराजगंज के कोल्हुई थाना पहुंच कर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आईजी ने रिकॉर्ड रूम में रखे रजिस्टर व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बारे में जानकारी ली गई । इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा और कमियां पाए जाने पर उसे सुधार करने का भी निर्देश दिया । आईजी रेंज राजेश मोदक जनपद महाराजगंज में स्वर्ण व्यवसाई की दुकान पर हुई चोरी की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान मालिक से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। चोरों ने स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में नकबजनी करके चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । मीडिया से बात करते हुए आईजी रेंज राजेश डी राव मोदक ने कहा कि घटना के जल्द से जल्द अनावरण के लिए एसपी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में गस्त बढ़ाया जाए जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा सके और अपराधिक घटना पर नियंत्रण किया जा सके। जनपद में वाहन चोरी की घटना के सवाल पर आईजी रेंज ने कहा कि इसका भी जल्द अनावरण किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें