तेज हवा के साथ पड़ा ओला, गेहूं की फसल धराशाई;

डॉ0 एस0 चंद्रा

         देवरिया : जिले में गुरुवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। दोपहर बाद तेज हवा के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ। तेज हवा से गेहूं की फसलों धाराशायी हो गयी। इससे उत्पादन काफी कम हो जायेगा। पककर तैयार व काटकर खलिहान में रखा तोरिया की फसल को भी इससे काफी क्षति हुई। मौसम में अचानक बदलाव से ठंड फिर से वापस आ गयी।

सुबह से ही अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बदली छायी रही और ठंडी हवायें चलने लगी। दोपहर बाद चारों तरफ आसमान में बादल छा गये और तेज हवायें चलने लगी। सलेमपुर क्षेत्र के खुखुन्दू, भरथुआ, परसिया चंदौर में तेल हवा के साथ ओला भी पड़ा। इससे बालियां लगी गेहूं की फसल जमीन पर लोट गयी। इसी तरह बरहज तहसील, भाटपाररानी के भठवा तिवारी, भिंगारी बाजार में भी कई जगहों पर ओला ने फसलों को क्षति पहुंचायी। सदर तहसील के बघौचघाट क्षेत्र में भी रबी फसलों पर मौसम की मार पड़ी। कृषि विशेषज्ञ अजीत सिंह के अनुसार तेज हवा और आंधी से गेहूं के साथ ही दलहनी, तिलहनी फसलों को नुकसान हुआ है।

टिप्पणियाँ