यूनियन बैक आफ़ इन्डिया गोलघर के नये ब्रान्च का शुभारम्भ

डॉ0 एस0 चंद्रा


गोरखपुर : सिनेमा रोड स्थित पेंटालून माल में यूनियन बैक आफ़ इन्डिया गोलघर  के नये ब्रान्च आज विधिवत शुभारम्भ हुआ। नये ब्रांच का शुभारंभ शाखा प्रबन्धक सन्तोष झा ने पूजन कराकर किया। इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी गौरव मिश्रा, कैशियर अर्चना,प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रजीत,भगवान  के साथ अन्य बैंककर्मी मौजूद रहे। पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि आज से नये ब्रांच में बैंकिंग कार्य शुचारू रुप से शुरू हो जायेगा।


टिप्पणियाँ