डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : राजघाट सुंदरीकरण स्थल के अगल-बगल सफाई करते समय पोकलैंड गड्ढे में धसा दूसरे पोकलैंड के मदद से धसे पोकलैंड को निकाला गया गनीमत रहा कि कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं हुई । कड़ी मशक्कत के बाद धसे हुए पोकलैंड को निकाला गया राजघाट जो पक्का घाट बन रहा है वहीं पर साफ सफाई कर रहा था पोकलैंड साफ सफाई करने के दौरान गड्ढा बन गया था उसी में धंस गया था पोकलैंड सफाई करा रहे कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गये दूसरे पोकलैंड के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद धसे पोकलैंड को गड्ढे से निकाला गया गनीमत रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई पोकलैंड निकलने के बाद जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें