इस महीने 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर : इस मार्च के महीने में बैंकों की शाखाएं 10 दिन बंद रहेंगी। ऐसे में समय से लेन-देन, आरटीजीएस, एनईएफटी सहित अन्य बैंकिंग कामकाज निपटा लेना उचित होगा। बैंक बंद होने पर कैश के लिए लोगों की निर्भरता एटीएम पर बढ़ जाएगी। हालांकि बैंक प्रबंधकों का कहना है कि अवकाश के दिनों में एटीएम में कैश की दिक्कत नहीं होगी। संबंधित एजेंसियों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया।

मार्च में होने वाले अवकाश को देखते हुए बैंकों की ओर से कैश की दिक्कत न हो, इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उधर, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने निजीकरण के विरोध में 15 व 16 मार्च को लगातार दो दिन हड़ताल का निर्णय लिया है। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिला मंत्री ने गुरुवार को बताया कि सरकार के बैंकिंग क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में सभी बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल रहेगी। 15 व 16 मार्च की हड़ताल में सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे।

इस दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज

सात मार्च को रविवार, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार, 14 मार्च को रविवार, 15 व 16 मार्च को बैंककर्मियों की पूर्व निर्धारित हड़ताल, 21 मार्च को रविवार, 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार, 29 मार्च को होली का अवकाश रहेगा।

टिप्पणियाँ