लखनऊ एयरपोर्ट पर 38 लाख का सोना बरामद

डॉ0 एस0 चंद्रा

     लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा है। वह दुबई से (फ्लाइट संख्या SG 138) से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उसके पास से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 38,14,640 रुपए है। आरोपी लखनऊ का रहने वाला है। उसने सोने को गोलाकार प्लेट में ढाला और स्पीकर में छुपाया था और सोने को प्लास्टिक कोटिंग करके बिजली तार में छुपाया था। यह कार्रवाई एक माह में सातवीं है। कस्टम विभाग की उप आयुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर बीते महीने दुबई गया था। कोरोना महामारी के समय कुछ समय के लिए दुबई जाना और लौटकर आने पर हमारी टीम को आशंका हो जाती है कि इसकी यात्रा सामान्य नहीं है। यात्री के पास एक वायर का बंडल और दो छोटे स्पीकर मिले। छोटे स्पीकर को जब वजन किया गया तो उसके वजन सामान्य स्पीकर से ज्यादा और तार का बंडल खुला हुआ था और बीच-बीच में तार कटे हुए थे जिसमें सोने के वायर बनाकर लपेटा गया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से बरामद सोना जब्त कर लिया गया।

टिप्पणियाँ