वीडियो बनाने के चक्‍कर में सरयू नदी में डूबे 5 बीटेक छात्र, दो लापता

डॉ0 एस0 चंद्रा

       बस्ती : अंबेडकनगर-बस्ती जिले की सीमा के बीच टांडा पुल के पास सोमवार को एक बड़े हादसे में बीटेक के पांच छात्र सरयू नदी में डूबने लगे। उनमें से तीन को स्‍थानीय गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन दो अब भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि नहाते समय वीडियो बनाने के चक्‍कर में यह हादसा हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने वाले करुणेश शिवम पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी हापुड़, दिव्यांशु पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी लखनऊ, हम्माद हुसैन पुत्र अरशद निवासी इलाहाबाद, अर्पित गंगवार पुत्र रमेश गंगवार निवासी फर्रुखाबाद, अमित पुत्र जवाहरलाल निवासी देवरिया व अमित राना पुत्र राम किशोर निवासी फैजाबाद सोमवार को लगभग तीन बजे कालेज से टांडा कलवारी पुल के कलवारी थाना क्षेत्र में बह रही घाघरा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान पांच छात्र नहा रहे थे जबकि छठवां उनका वीडियो बना रहा था। वीडियो बनवाने के चक्कर में दो छात्र गहराई में जाकर डूबने लगे। उन्हें बचाने के चक्कर में तीनों उनकी तरफ गए तो वे भी डूबने लगे।

पांच छात्रों को यूं डूबता देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मदद की। उन्‍होंने बड़ी मशक्‍कत से तीन छात्रों को बचा लिया लेकिन करुणेश शिवम (22)  और दिव्यांशु (22) का कुछ पता नहीं चला। सूचना पर एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक, सीओ टांडा सन्तोष कुमार व अलीगंज थानाध्यक्ष यशवंत कुमार यादव गोताखोरों के साथ पहुंचे। प्रशासन नदी में छात्रों की तलाश कर रही है। देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। सीओ टांडा सन्तोष कुमार ने बताया कि डूबे दोनों छात्रों की बरामदगी के लिए मंगलवार को भी प्रयास किया जाएगा।

टिप्पणियाँ