शिवरात्रि पर मन्दिर व शिवालयों पर विशेष सफाई अभियान को लेकर बैठक

डॉ0 एस0 चंद्रा

          गोरखपुर : शिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम महापौर कार्यालय में महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में निगम के अन्य अधिकारियों व पार्षदों के साथ एक बैठक कर महानगर के समस्त शिव मंदिर व शिवालयों के आसपास विशेष सफाई एवं विसंक्रमण कार्य कराए जाने के लिए बैठक की। बैठक में महापौर ने निर्देशित किया कि शहर के महादेव झारखंडी मंदिर गिरधर गंज,गोरखनाथ मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, बसियाडीह, जगरनाथपुर, बेतियाहाता हनुमान मंदिर,अलहदादपुर, रीड़ साहब धर्मशाला, मिर्जापुर, काली मंदिर जटेपुर, बलिया कॉलोनी पोखरे के पास, गोपालापुर ,असुरन रोड गैलेक्सी कांप्लेक्स के आगे, मानसरोवर मंदिर, लक्षिपुर खटीक टोला के पास, अली नगर दुर्गा मंदिर, बिलंदपुर शिव मंदिर, मानस टॉकीज के पीछे, विष्णु मंदिर भेड़िया गढ़, शाहपुर काली मंदिर, कल्याणपुर काली मंदिर, डॉ राम रतन बनर्जी रोड अलीनगर, श्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर, गंगा टोला बसारतपुर, निकाह घर के पास वार्ड नंबर 53, वार्ड नंबर 54 पार्षद अमरनाथ के आवास के पास स्थित मंदिर, वार्ड नंबर 53 में माली टोला चौराहे पर स्थित मंदिर, तेलियाना टोला मिया बाजार, जुबली टॉकीज रोड पर, हट्टी माता मंदिर के पास, बोल बम रिक्शा कंपनी के पास, जेल रोड पर घोसीपुरवा, मंगला प्राथमिक विद्यालय के बगल में, सेमेरा नंबर दो, राजी सेमरा सेमरा नंबर 1, मान बेला गांव में, चौधरी टोला में फत्तेपुर मदरसा के पीछे, बंगला गांव में, जनता इंटर कॉलेज के पीछे, साईं मंदिर स्पोर्ट कॉलेज रोड, हरसेवकपुर नंबर 1,ददरखावा वार्ड, करीमनगर गांव, डॉक्टर कॉलोनी, सेठी फ्लोर मिल के सामने, चार फाटक पुल के नीचे मोहद्दीपुर, शिव मंदिर चेतना बाड़ी गंगा टोला स्थित मंदिरों पर विशेष सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। 

 बैठक में महापौर सीताराम जायसवाल के अलावा उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा,पार्षद गण क्रमशः देवेंद्र कुमार गौड़ पिंटू,आलोक सिंह बिसेन,बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठी लाल,संजय यादव,उमेश श्रीवास्तव,जितेन्द्र चौधरी व अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा,उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, कर अधीक्षक प्रीतम वर्मा,सहायक प्रोग्रामर जावेद अनवर सिद्दीकी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ