हजरत मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह कमेटी की ओर से मियां साहब का हुआ भव्य स्वागत

डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादा नशीन सैयद अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का लगातार तीसरी बार निर्विरोध सदस्य चुने जाने की खुशी पर हजरत मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद के नेतृत्व में ओलमाओ सहित सर्वधर्म व सर्वसमाज के लोगों ने बड़ी संख्या में वाहनों के काफिले के साथ  जुलूस की शक्ल में दरगाह शरीफ से होकर रुस्तमपुर, पैडलेगंज के रास्ते होते हुए मियां साहब के मोहद्दीपुर स्थित आवास पर काफिला पहुंचा। जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने इकरार अहमद के नेतृत्व में भव्य तरीके से मियां साहब का खैरमकदम व इस्तकबाल किया। इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह शरीफ के अध्यक्ष इकरार अहमद ने मियां साहब को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है। गोरखपुर ने हमेशा से सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणीय रहा है। उन्होंने कहा कि मियां साहब ने लगातार तीसरी बार सुन्नी वक्फ बोर्ड का निर्विरोध बनकर गोरखपुर का गौरव बढ़ाया है। इकरार अहमद ने कहा कि मियां साहब गंगा - जमुनी तहजीब के बानी है। यही वजह है कि  सभी धर्मावलंबियों के लोग उनसे प्रेम करते हैं। स्वागत से अभिभूत दिखे मियां साहब ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोरखपुर सदियों से भाईचारा व एकता के लिए जाना जाता रहा है। यहां के लोगों ने हमेशा से एक दूसरे के सुख दुख में सम्मिलित होकर लोगों को आत्मीयता दिया है।  उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ लोगों ने मुझे उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाकर भरोसा जताया है। यकीनी तौर पर मैं इस भरोसे को हमेशा कायम रखने का प्रयास करता रहूंगा। मियां साहब ने कहा कि जब भी लोगों को मेरी कहीं भी आवश्यकता पड़ी है, तब-तब लोगों के बीच में खड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि वक्फ की आय को दोगुना करने के साथ ही साथ वक्फ की संपत्तियों को भी सुरक्षित करने की दिशा में पहल किया जा रहा है। इस मौके पर जाफर अली जिप्पू, संजीव चौधरी, मंजूर आलम, सैयद शहाब अहमद, मौलाना व कारी अफजल बरकाती, अब्दुल्लाह, हाजी कलीम अहमद फरजंद, शकील अहमद अंसारी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, हाफिज नूर मोहम्मद, पार्षद मतीउद्दीन मतीन, पार्षद असलम सन्नू, पार्षद प्रतिनिधि अनस चौधरी, हाफिज बदरुद्दीन, परवेज खान,अरुण सिंह, राम यादव टीटीई शकील खान, इकराम हुसैन, रियाजुद्दीन खान राजू, अकील अहमद राजू, रमजान, कुतुबुद्दीन खान, गुफरान, सद्दाम, सदफ, गोलू प्रधान, तबरेज, अरमान, वकार एवं बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ