विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने माननीय प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री को एक पत्र आन लाइन के माध्यम से भेज कर सम्बन्धित विभाग के केन्द्रीय कार्यालय मे वातां कर कहा है कि लाक डाउन के बाद सभी खाघ तेलों जैसे पामऑयल रिफाइंड सोयाबीन रिफाइंड सरसों तेल सहित सभी खाघ तेलों में एक तरफा जबर्दस्त तेजी से आमजन हताश एवं परेशान है वही बिस्कुट एवं नमकीन की फैक्ट्री तेलों की महंगाई के कारण काफी बन्द हो चुकी है ऐसे लोगों के साथ उससे जुडे कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं कृपया उपरोक्त खाद्य तेलों के दामों में बढोतरी को रोकने के साथ उसके दामों में कमी के लिए शीघ्र अती शीघ्र कठोर से कठोर कदम उठाते हुए आमजन को राहत दिलाने की महती कृपया करें हमसे खाघ तेलों के मंत्रालय से हुई वातां क्रम में अस्वस्थ किया गया है कि आमजन के हीत में उपरोक्त प्रकरण की महंगाई को नियंत्रण/कमी के लिए सरकार शीघ्र कारवाही करेगी जिसमें आयात एवं डियुटी पर विचार कर आमजन के हीत को दृष्टिगत रखते हुए कारवाही की जायेगी जिससे आमजन के साथ सम्बन्धित व्यापारियों को राहत मिलसके सिंघानिया ने कहा है कि मिलें आश्वासन से पुरी उम्मीद है आमजन के साथ उपरोक्त से सम्बन्धित आमजन के साथ व्यापारियों को राहत मिलेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें