संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, गड्ढे में मिला शव

डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम चडऱांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में पीपीगंज थाना क्षेत्र के रन्नीडीह निवासी 35 वर्षीय चंद्रिका की मौत हो गई। मृतक का शव चड़रांव के पास एक गड्ढे में मिला है। शव से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक मिली है। बाइक पर रगड़ के निशान हैं। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की मौत वाहन दुर्घटना में हुई होगी। स्वजन के मुताबिक  बुद्धिमान शनिवार दोपहर बाद अपने ससुराल सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम दरुआ निवासी रामभरोसे के यहां गया था। उसने थरुआपार बाइक एजेंसी से लोन पर बाइक ली थी। वह उसी की किस्त जमा करके देर रात घर वापस जा रहा था। स्वजन ने आशंका जताई कि चड़रांव के पास वह किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा। इससे उसकी मौत हो गई।

टिप्पणियाँ