डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : राजघाट राप्ती नदी पर नये पुल के बगल में एकला बंधा बाई पास पर कूड़ा गिराने पहुंची नगर निगम की गाड़ियों को ग्रमीणों ने कूड़ा गिराने से रोक दिया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को समझाया व आश्वस्त किया कि इसका स्थायी समाधान किया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि जो कूड़ा गिरता है उससे आसपास रहने वाले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही सबसे बड़ी समस्या जो कूड़ा गिराया जाता है फिर उसमें से उठने वाली जहरीला धुंआ लोगो को काफी दिक़त होती है। ख़ासतौर पर सास लेने की समस्या उत्पन होती है।
राप्ती नदी के नए पुल के पास एकला बंधे पर आज सुबह ग्रामीणों ने कूड़ा गिराने का विरोध किया था जिसके कारण निगम की कूड़े की गाड़ियों की सड़कों पर कतार लग गया। इस सूचना से अवगत होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली । मौके पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सत्यम साहनी, समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के अध्यक्ष राहुल यादव व बसपा के जिला पंचायत पद के प्रत्याशी बृजेश यादव ने सिटी मजिस्ट्रेट से एकला बंधे पर कूड़े गिराने से होने वाली समस्या से अवगत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगो को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का निवारण कर लिया जायेगा । सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद अब पुनः बंधे पर कूड़ा गिराया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें