नेपाल में फिर से बनेंगे क्वारंटीन केंद्र, बढ़ने लगा है कोरोना केस

डॉ0 एस0 चंद्रा

       महराजगंज : कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए नेपाल का गृह मंत्रालय गंभीर हो गया है। बुधवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशा निर्देश रुपनदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी समेत नेपाल के सभी 77 जिला मुख्यालय पर पहुंच गए। जिसमें पूर्व निर्धारित स्वास्थ्य व जनसंख्या मंत्रालय की 22 अप्रैल को होने वाली बैठक को स्थगित करने के निर्देश हैं।

वर्ष भर पूर्व कोरोना की पहली लहर के दौरान जिस तरह स्कूलों, अस्पतालों व सरकारी संस्थानों में क्वारंटीन केंद्र बनाए गए थे। उसी तरह फिर क्वारंटीन केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा भारत-नेपाल के आवागमन वाले सीमा नाकाओं पर स्वास्थ्य टीम को सचेत रहने व जांच करने के निर्देश हैं।

सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ भरे प्रयोजन को रोकने के अलावा शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाए रखने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अनिवार्यता बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

रुपनदेही सीडीओ पीतांबर घिमिरे का कहना है कि कोरोना की पहली लहर के वक्त जिस तरह की सतर्कता बरती गई थी। उसी तरह की सतर्कता बरतने के निर्देश आए हैं।

टिप्पणियाँ