गोरखपुर जेल में पहुंचा एचआईवी, नौ कैदी पाए गए संक्रमित

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर : जिला कारागार तक एचआईवी पहुंच गया है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला कारागार में 1200 बंदी रक्षकों की जांच की गई थी। 

इसमें नौ कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन कैदियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर नौ कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला कारागार में हड़कंप मच गया है।

डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि यह बता पाना मुश्किल है कि इन कैदियों को एचआईवी कहां से हुआ और कब हुआ। जांच में इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है।

टिप्पणियाँ