डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : बेलीपार थाना क्षेत्र के भीटी गांव में डेढ़ वर्षीय बालक का पानी की टंकी में शव मिला है। लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
बेलीपार थाने के ग्राम भीटी निवासी अनधन सिंह की तीन पुत्रियों में से दो की शादी बस्ती जिले के एक ही परिवार में हुई है। सबसे छोटी पुत्री मनोरमा की शादी गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर भलुवान निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई है। मंगलवार को बस्ती से दोनों बड़ी बहनें शशि व वंदना के आने की सूचना पर मनोरमा भी शाम करीब चार बजे मायके पहुंच गई। उसके साथ पांच वर्षीय बेटी तथा डेढ़ वर्षीय बेटा अनिकेत भी साथ था। रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद मां घर के कमरे में सो रहे मासूम के पास गई तो देखा अनिकेत गायब था। बच्चे के गायब होने की सूचना पर परिवार तथा आसपास के लोग खोजबीन में जुट गए। रात करीब साढ़े दस बजे बच्चे के नाना ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने बालक की तलाश शुरू की तो उसका शव छत पर रखी पानी की टंकी में दिखा। बाद में घटना की सूचना पाकर मनोरमा के ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उसे अपने साथ लेकर चले।
हत्या की तरफ इशारा कर रहे तथ्य
मासूम का शव जिस पानी की टंकी में मिला है, उसकी ऊंचाई करीब तीन फुट है। डेढ़ वर्षीय मासूम पानी की टंकी की बराबरी में भी नहीं पहुंचेगा। वह खुद पानी की टंकी पर नहीं चढ़ सकता है। जाहिर है ऐसे में किसी ने बच्चे की हत्या कर पानी की टंकी में डाल होगा। बहरहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर छानबीन शुरू कर दी है। उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें