घर छोड़कर भागे आरोपित, गांव में सन्नाटा, पीएसी तैनात

डॉ0 एस0 चंद्रा

     देवरिया : तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर धौताल में जल निगम द्वारा ओवरहेड टैंक के निर्माण के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा एई, जेई सहित मजदूरों पर हमला करने के मामले में शनिवार को पुलिस की सख्ती के बाद आरोपित घर छोड़कर भाग गए। गांव में सन्नाटा है। एहतियात के तौर पर घटना स्थल व गांव में पुलिस व पीएसी तैनात की गई है। पुलिस ने आरोपितों के घर जाकर महिलाओं से पूछताछ की।

शनिवार को पुलिस ने घायल मजदूरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा में मेडिकल कराया, जिसमें अरविद चौहान पुत्र जोखन, रिकू प्रसाद पुत्र राजाराम तथा सत्येन्द्र चौहान पुत्र शिवबालक निवासी मुंडेरा लाला थाना रामपुर कारखाना, मिथिलेश सिंह पुत्र शंकर निवासी औराचौरी ,थाना कोतवाली, रजनीश जायसवाल पुत्र जयप्रकाश निवासी रामगढ़ ताल गोरखपुर,अवर अभियंता विवेकानंद पुत्र हंसराज निवासी सादियाबाद गाजीपुर, आजम पुत्र अमीर उल्लाह निवासी महुआडीह, सूरज गुप्ता पुत्र विश्वंभर सीसी रोड कोतवाली सदर तथा संजय प्रसाद पुत्र झडेला निवासी श्रीटोला मुंडेरा लाला रामपुर कारखाना शामिल हैं।

उधर सहायक अभियंता रजनीश जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जमशेद आलम,असद अली, समीर आलम, शहाबुद्दीन, अमजद ,आरिफ, तैयब, आरिफ, सहित 50 अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात है।

शुक्रवार को अवर अभियंता, सहायक अभियंता तथा ठीकेदार द्वारा एक करोड़ चार लाख की लागत से बनने वाले ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा था। ग्रामीणों ने ओवरहेड टैंक निर्माण कराए जाने पर हमला कर दिया, जिसमें अवर अभियंता सहित ठीकेदार व मजदूर घायल हो गए।

टिप्पणियाँ