नवागत डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने पदभार किया ग्रहण,अपराधियों को ठिकाने लगाना पहली प्राथमिकता

डॉ0 एस0 चंद्रा


     गोरखपुर :  साफ-सुथरी छवि के 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी गोरखपुर परिक्षेत्र के नवागत डीआइजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि गोरखपुर परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम करते हुए अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी। श्री सिंह ने अपने परिक्षेत्र के अंतर्गत पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधी किस्म के व्यक्तियों को पाबंद करते हुए निरुद्ध किया जाये जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके विदेशी सीमा से सटे सीमावर्ती जिला महराजगंज व कुशीनगर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी साथ ही पेशेवर अपराधियों को ठिकाने भी लगया जायेगा। श्री सिंह यहां आने से पहले कानपुर नगर में एसएसपी थे। इस दौरान उनका डीआईजी रैंक पर प्रमोशन हुआ था। मूल रूप से जोगरांव लुधियाना पंजाब के निवासी हैं। उन्होंने पटियाला के गर्वमेंट कालेज से एमबीबीएस किया है। इससे पहले वह कानपुर, लखनऊ, सोनभद्र, ललितपुर, बागपत, सीतापुर, गौतमबुद्धनगर व आगरा में एसपी व एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं।

टिप्पणियाँ