कोरोना महामारी के बीच बेरोजगारों को रोजगार देकर दिया मिशाल

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : बैंक रोड स्थित एक होटल में आयोजित एक सम्मान समारोह में देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार व भारतीय जीवन बीमा निगम के शीर्षस्थ विकास अधिकारी शैलेश मणि त्रिपाठी को कोविड महामारी जैसी भयावह आपदा के बीच  ढाई सौ से अधिक बेरोज़गारों को भारतीय जीवन बीमा निगम में सम्मान जनक रूप से रोज़गार दिलाने के लिए आज सम्मानित किया गया। 

   भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन द्वारा उन्हें सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में निगम के वरिष्ठ अधिकारी संजय द्विवेदी ने  बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि श्री त्रिपाठी सक्रिय अभिकर्ता व व्यवसाय के मामले में भी मण्डल में प्रथम स्थान पर काबिज है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा ऊपर वाला जब भी किसी के सामने का एक अवसर बंद करता है तो जरुर दो नए अवसर प्रस्तुत करता है, जरुरत है बस उन अवसरों को पहचान कर उसका लाभ उठाने की, करोना काल में जब देश में तमाम लोगों के काम धंधे रोज़गार छिन रहे थे उस वक़्त भी भारतीय जीवन बीमा निगम ने हज़ारों महिलाओं पुरुषों को रोज़गार दिया और लगातार दे रही है, आज देश के क़रीब ग्यारह लाख से ज्यादा लोग एलआईसी से जुड़ कर सफलता व सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं, भारत सरकार की सबकी आय वृद्धि की पवित्र मंशा को पूरा करने में एलआईसी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

 श्री त्रिपाठी ने कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य एक हजार लोगों को एलआईसी में रोज़गार दिलाने का है, इस अवसर पर शाखा एक गोरखपुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक उमेश सिंह, एसपी पांडेय, रामरूप, अजय तिवारी, मनीष, धर्मेंद्र नाथ राय,संजय कुमार, राजेंद्र पांडेय ,विजय तिवारी,वाहिदूल्ला,राधेश्याम भट्ट,राकेश जायसवाल,गोरख गुप्ता,राजकुमार सिंह,सिरजा प्रजापति,रामकलेश गुप्ता,रत्नेश्वर झा,अमरजीत चौहान, राधेश्याम,सरोजनी सिंह, निर्मला चौरसिया, अभिषेक,विनय आदि मौजूद थे। अंत में गोरखपुर मंडल के नम्बर वन अभिकर्ता व राम गिरीश राय मेमोरीयल डिग्री कालेज के प्रबंधक विनय राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ