डॉ0 एस0 चंद्रा
बांदा। जिले में बालू खदानों में अवैध खनन मौत का सबब बन गया हैं। तीन मजदूरों की खदान में दब जानें से मौत हो गई। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। गुस्साये ग्रामीणों नें राजमार्ग पर जाम लगा दिया हैं। स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। जिले के पैलानी में शुक्रवार शाम एक बालू खदान में खनन के दौरान टीला धंसने से तीन मजदूर दब गए। घटना की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मजदूरों को निकलवाकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अभी तक मिली जानकारी की मानें तो बंटू,गजराज्,रामशरण नामक मजदूरों की हादसे में मौत हुई है। खदान संचालक ने बताया कि बालू की लोडिंग के दौरान अचानक से टीला धंस गया। जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। इधर मजदूरों की मौत से गुस्साये ग्रामीणोंनें तीनों श्रमिकों की लाशें सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। खबर लिखने तक जाम लगा हुआ था। प्रशासन जाम खुलवाने और ग्रामीणों को समझाने की कड़ी मशक्कत कर रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें