ओडीओपी में शामिल होने से रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनने जा रहा गोरखपुर-योगी

 डॉ0 एस0 चंद्रा


      गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टेराकोटा के बाद रेडीमेड गारमेंट्स को गोरखपुर का दूसरा ओडीओपी उत्पाद बनाया गया है। ओडीओपी में शामिल होने के बाद गोरखपुर रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनने की ओर अग्रसर है। वास्तव में रेडीमेड गारमेंट्स एक ऐसा कारोबार है जिसमें कम पूंजी में अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिलना संभव है।

सीएम योगी शनिवार को टाउनहाल मैदान में 16 मार्च से चल रही ओडीओपी-रेडीमेड गारमेंट्स प्रदर्शनी का अवलोकन व स्टालों का निरीक्षण करने के बाद रेडीमेड गारमेंट्स के उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां हर स्टाल पर उद्यमियों से बात कर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिली है। यह सेक्टर कम पूंजी पर अधिक रोजगार का माध्यम बन रहा है।

उन्हें जानकारी है कि गोरखपुर में 350 करोड़ रुपये की पूंजी से 15000 लोगों को रेडीमेड गारमेंट्स में प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। इतनी पूंजी पर ही इतना रोजगार किसी अन्य क्षेत्र में संभव नहीं दिखती। यह एमएसएमई के जरिए परंपरागत उद्यम से ही संभव है। हमारा लक्ष्य 15000 के रोजगार की संख्या को 50000 तक ले जाने का है। सीएम ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स उद्यमियों के लिए जल्द जी गीडा में फ्लैटेड फैक्ट्ररी की स्थापना की जाएगी।

टिप्पणियाँ