तहसील सदर की टीम ने बकायेदारों को गिरफ्तार करके जेल भेजा

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर। तहसील सदर के 10 बड़े बकायेदारों में से संकल्प राइस मिल महाराजगंज परमेश्वरपुर के बाकीदार  अशोक कुमार सिंह पुत्र हर हंगी सिंह निवासी उपरोक्त को पीसीएफ बकाया रुपया 43 97080 में गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया । कार्यवाही क्षेत्रीय अमीन अभिषेक पांडे एवं उनकी सहयोग में संग्रह अमीन  लक्ष्मीकांत त्रिपाठी  मनोज त्रिपाठी अमरनाथ श्रीवास्तव संग्रह अनुसेवक हिमांशु यादव लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ