डॉ0 एस0 चंद्रा
महराजगंज : सदर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर नहर पुल से बीते बुधवार की देर शाम को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अष्टधातु की भगवान बुध्द की मूर्ति के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा बरामद मूर्ति की कीमत करीब एक करोड रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि बुधवार की शाम को सदर कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शिकारपुर नहर पुल पर दो संदिग्ध लोग झोला में समान लिये कहीं जाने के फिराक में हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों संदिग्ध लोगों की घेराबंदी कर पकड़े का प्रयास में जुट गई। जबकि पुलिस टीम को अपनी ओर आते देख दोनों लोग झोला में समान लिये भागने लगें।
उसके बाद पुलिस ने दोनों को नहर की पटरियों पर कुछ दूर दौड़ाकर पकड़ लिया। वही पकड़े गए दोनों की तलाशी लेने पर झोले से 6.472 किलोग्राम की अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति तथा एक वजन मापक यंत्र बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम मोतिस भारती निवासी कुईया कंचनपुर थाना सिंदुरिया जबकि दूसरा आरोपी ने रामक्यास निवासी लखिमा थरूआ थाना सदर कोतवाली बताया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। बरामद अष्टधातु की मूर्ति का कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें