आईजीआरएस शिकायती पत्र के निस्तारण में में कैंपियरगंज सर्किल प्रथम

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : मुख्यमंत्री द्वारा संचालित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त ( मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्रधानमंत्री सदर्भ  शासना डीजीपी  मण्डलायुक्त  ए डीजी  जिलाधिकारी / पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन । डीआईजी महिला हेल्पलाईन ) शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण का कार्य डीआईजी / एसएसपी जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन में कैम्पियरगज कार्यालय में नियुक्त हे.का.शिवकुमार राय जांच मुंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा परिश्रम व निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए फरवरी माह में महायोग ( प्राप्तांक / पूर्णाक ) 80/80 अंक प्राप्त कर प्रथम रैक 011423 पाप्त किया । उक्त दोनों पुलिस कर्मी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक । क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगज के कुशल नेतृत्व में विगत वर्ष। माह में भी अथक परिश्रम कर प्रथम रैक प्राप्त किया गया है । जिसके लिए डीआईजी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जोगेन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज कार्यालय में नियुक्त हे  का  शिवकुमार राय  जांघ मुंशी  व कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अरविन्द कुमार शर्मा को उत्साहवर्धन हेतु समय- समय पर पुरस्कृत करते हुए डीआईजी/ एसएसपी ने जाच मुंशी शिव कुमार व कंप्यूटर ऑपरेटर अरविन्द राय को 500-500 रुपये नकद पुरस्कार  देते हुये कार्य की सराहना की गई। सम्बंधित पुलिसकर्मी को पूर्व के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा भी नकद पुरस्कार व 26 जनवरी 2020 व 15 अगस्त 2020 को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है और उम्मीद किया जाता है कि आगे भी  अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रथम स्थान आते रहेंगे

टिप्पणियाँ